
राहुल देव शर्मा,, सी एस पी रायपुर द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए……
खरोरा थाना अंतर्गत चोरी के मामले मे पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी है। इन आरोपियो से पूछताछ मे ख़ुलासा हुआ है की इनके व्दारा आसपास के कई थाना क्षेत्र मे चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। उक्त पुराने मामलों मे भी इनपर कार्यवाही की जा रही है।
राहुल देव शर्मा , सी एस पी रायपुर
नितेश सिंह ठाकुर ,थाना प्रभारी खरोरा
खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया की उक्त मामले मे पकड़े कई आरोपी आदतन अपराधी है वही उक्त चोर गिरोह का सरगना गौतम कुमार टोण्डर व अभिषेक राय है। गौतम कुमार टोण्डर 2018 में बसना से जाली नोट मामले में सेंट्रल जेल में बंद था, जो 8-9 माह पूर्व ही जेल से छुटकर आया है।अभिषेक राय कई वर्षो से बाईक – मोबाईल चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है, जो कि पूर्व में भी मोबाईल लुट के मामले में गिरफ्तार हो चूका है। आरोपी अभिषेक राय अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकल चोरी करता था। व इन्ही चोरी की गाड़ियों में घुम रेकी करता था, उसके बाद गिरोह सरगना गौतम टोंडर चोरी के सही समय का चयन कर अपने चार पहिया अशोका लिलैण्ड वाहन में अन्य साथियों के साथ जाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था।
==खरोरा से लालजी वर्मा की खास रिपोर्ट==