
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण कराने के निर्देश……………….
मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण कराने के निर्देश……………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार द्वारा विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के मतदान केन्द्र 251 और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मतदान केन्द्र 8 नानदमाली एवं मतदान केन्द्र 9 नानदमाली-2 में मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वेक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजर से मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुपरवाइजर के माध्यम से बीएलओ के सर्वेक्षण कार्य का पर्यवेक्षण कराने की अपेक्षा की है। मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण कार्य को दो माह के भीतर कराने के निर्देश दिए हैं। मतदाता सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने पर कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भेजने कहा है।