
निनवा स्कुल में मनाया शाला प्रवेशोत्सव
बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बुधवार 28 जून को मनाया गया। जिसमें नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया। साथ ही बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण भी किया गया। शिक्षक खेलावन मिरचण्डे द्वारा बच्चों को प्रतिदिन शाला नियमित बच्चों को भेजने के लिए पालकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठिका सरिता मानिकपुरी, शिक्षिका प्रतिभा सिन्हा, कामिनी मंडावी, पुष्पक कन्नौजे, नारायण कश्यप, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पंचराम मिर्झा, संतराम, खम्मन, सुंदरलाल संजय वर्मा सहित सभी पालकगण उपस्थित थे।