
इसराईल बने सांसद प्रतिनिधि आत्मानंद विद्यालयों की बैठकों में करेंगे सांसद का प्रतिनिधित्व
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने स्वामी आत्मानंन्द विद्यालय सूरजपुर जिला के लिए अपना प्रतिनिधि मो० इसराईल को नियुक्त किया है । मोहम्मद इसराइल सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आहूत बैठकों में भाग ले सकेंगे
जिले में संचालित उत्कृष्ट आत्मानंन्द विद्यालय जिला शिक्षा विभाग द्वारा आहूत बैठकों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने मो० इसराईल जयनगर को सूरजपुर जिले का सांसद जिला प्रतिनिधि नियुक्त की हैं।
मो० इसराईल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर के जिला प्रभारी भी हैं, इससे पहले अल्पसंख्यक विभाग के कई संवैधानिक पदों पर भी रह चुके हैं। मो० इसराईल ने कहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह जी ने जिस तरह मुझ पर भरोसा कर मुझे सूरजपुर जिले के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं मैं अपने दायित्वों पर पूरी तरह से खरा उतरूँगा। सूरजपुर जिले में संचालित समस्त आत्मानंन्द विद्यालय में शिक्षा की स्तर व अन्य समस्याओं पर विशेष नजर रखा जायेगा, साथ ही छात्र छात्राओं को होने वाले कठिनाइयों को जिले स्तर पर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए, समाधान की पहल अतिशीघ्र किये जायेंगे।