
श्रद्धानंद आर्य उच्च. माध्य. शाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सुनील सोनी
स्कूल में शेड निर्माण के लिए की 7 लाख रुपए की घोषणा
रायपुर।रायपुर दक्षिण के विधायक और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी श्रद्धानंद आर्य उच्च. माध्य. शाला संतोषी नगर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण समेत आयोजन से जुड़े सभी गणमान्यजन को हार्दिक बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की।
साथ ही विधायक सुनील सोनी ने स्कूल में शेड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
घोषणा होते ही शाला परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चे प्रदेश और देश के भविष्य हैं, वह स्कूल में अपने और अपने परिवार के सपनों को गढ़ने, उन्हें पूरा करने की ओर आगे बढ़ने आते हैं और यह हम सभी का कर्तव्य है कि इन्हें सुविधाओं का अभाव न हो।
आने वाले समय में श्रद्धानंद आर्य उच्च. माध्य. शाला में एक अच्छे शेड के निर्माण से सभी को सुविधा होगी और इसके लिए मैं सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं।