
एसपी ने विजयी प्रतिभागीयों को किया पुरस्कृत
थाना साजा द्वारा किया गया ‘प्रहरी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’ का आयोजन
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों, गुड सैमेंरिटन, प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक जुट करने व शासन एवं पुलिस की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु ‘प्रहरी’ व्हाटसाप ग्रुप तैयार किया गया हैं। जिसके क्रम में थाना साजा पुलिस के द्वारा ‘प्रहरी’ व्हाटसाप ग्रुप में जुडें लोगों का पुलिस के साथ बेहतर तालमेंल एवं समन्वय बनाने के उद्देश्य से साजा में ‘प्रहरी क्रिकेट टूर्नामेंट’ का 27 जून से 2 जुलाई तक आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न टीम बनाकर प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। उक्त टूर्नामेंट में प्रथम परपोडी टीम, दुसरा साजा टीम तथा मैन आफ द मैच रवि वर्मा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा शील्ड/ट्राफी एवं नगद राशि प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। एसपी ने कहा कि नगर में इस प्रकार के खेल का आयोजन करने से स्थानीय प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं परपोडी टीम खिलाडीगण दादू योगी, धनंजय ताम्रकार, राकेश, दीपक वर्मा, परदेशी यादव, मोनू वर्मा, मोहित वर्मा, जितेन्द्र यादव, नरेश, तिलक, साजा टीम के खिलाडीगण हुपेन्द्र देवांगन, ब्रिजेश टंडन, रवि वर्मा, संजू खरे, देव यादव, विक्की पाटिल, गोपाल वर्मा, प्रदीप पाटले, नानू यादव, अश्वनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।