
सत्यम दुबे स्नेक मैन: अम्बिकापुर शहर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 39 मोमिनपुरा में पिछले कुछ दिनों से हड़कंप मचाने वाला जानवर को देखने के लिए और उसके बारे में जाने के लिए परेशान हो रहे थे जिसे आज स्नेक मैन सत्यम ने धर दबोचा और अपने हाथों से पकड़ कर बाहर निकला,जिसके बाद यह खबर आग की तरह वार्ड में फैल गई और लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गई, कुछ लोगो ने इस जानवर की वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, पार्षद ने नगर निगम व वन विभाग टीम के सदस्य भी शामिल थे।
स्नेक मैन सत्यम ने आज फिर एक नया कारनामा को अंजाम दिया ! मोमिनपुरा इलाके में लगभग 5 फीट का मॉनिटर लिजार्ड 15 दिनों से घूम रहा था मोहले वाले खौफ में दिन रात रहते थे इसके लिए उन्होंने वन विभाग तथा पुलिस विभाग से भी संपर्क किया पर कोई उससे पकड़ पाने में सफल नही रहा ! 3 दिन पूर्व डीएफओ श्री पंकज कमल जी ने सत्यम को सूचना दी और उसे रेस्क्यू करने को बोला ! सत्यम 3 दिनों से लगातार जा कर उस जीव के निकलने का इंतजार करता और उसकी ये मेहनत आज रंग लाई ! उसकी प्लानिंग से उस जीव का रेस्क्यू किया गया ! फिर जा कर लोगो ने राहत की सास ली सत्यम ने उससे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया ! सत्यम के इस कर्तब को देखने ,लगभग 200 लोगो की भीड़ जमा थी !