
जंगली जानवर जल के अभाव में गांव की ओर कर रहे हैं कूच
आवारा कुत्ते कर रहे कर रहे हैं शिकार
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ -एक माह के अंदर दो चीतलो को कुत्तों ने मिलकर मार डाला। जंगलों में जल संरक्षण का अभाव होने से जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं, जिसे आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे है
जानकारी के अनुसार सूरजपुर वन मंडल के अंतर्गत ग्राम पस्ता की घुमा डांड पारा में आज जंगली चीतल को आवारा कुत्तों ने घेरकर जख्मी कर दिया ।जिसकी जानकारी लगने पर ग्राम पास्ता के सरपंच मनोज सिंह ने तत्काल बन मंडल के ड्यूटी रेंजर चरण केश्वर सिंह को सूचना दी।जिस पर डिप्टी रेंजर चरण केसर सिंह ने वनरक्षक राहुल साहू के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायल चीतल को अपने दफ्तर में लाकर मलमपट्टी की। परंतु थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई । पीएम के लिए पशु चिकित्सालय बिश्रामपुर लाया गया जहां चिकित्सालय अधिकारी व पशु चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र पांडे ने चीतल का पीएम कर कर बताया आवारा कुत्तों ने चीतल के गर्दन को जख्मी कर दिया था। जिससे उसकी श्वास नली कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई ।डॉक्टर महेंद्र पांडे ने बताया कि 28 दिन पूर्व भी घूमा डांड ग्राम में एक अन्य चीतल को कुत्तों ने मार डाला था ।
बहरहाल सूरजपुर मंडल के वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के लिए वन विभाग द्वारा जल पीने की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से जंगली जानवर शहर की ओर भाग रहे हैं जहां आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं।