
नगर का होनहार खिलाड़ी सौम्या केसरी ने 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से की गेंदबाजी
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/ नगर के होनहार खिलाड़ी सौम्या केसरी ने 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेक कर प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया
जानकारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने नेट बॉलर के रूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ आगामी तेज गेंदबाज खोजने की प्रतियोगिता 27 मई को शंकराचार्य कॉलेज मैदान से जबहार रायपुर में आयोजित की जिसमें पूरे भारत के कई राज्यों से 85तेज गेंदबाज ने हिस्सा लिया l चयन प्रतियोगिता 3 चरणों में संपन्न हुई l दूसरे चरण में उन्हें प्रतिभागियों को मौका मिला जिन्होंने प्रति घंटा 130 किलोमीटर या उससे ऊपर की गति से गेंद फेंकी l दूसरे चरण के पश्चात केवल 11 प्रतिभागी ही शेष रहे अंतिम चरण में केवल उन्हीं प्रतिभागियों को मौका दिया गया जिन्होंने 135 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे ऊपर की गेंद फेंकीl अंतिम चरण में केवल तीन ही प्रतिभागी शेष बचे l राजस्थान से आए प्रशांत, छत्तीसगढ़ से सौम्या केसरी तथा एक उड़ीसा के बॉलर ने दम दिखायाl इस प्रकार का प्रदेश में आयोजन होने से यहां की प्रतिभा उभरकर सामने आएगीl । सौम्या केसरी सरगुजा क्रिकेट संघ की ओर से छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं इससे पहले इन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी एवं बिन्नू मक्कड़ट्रॉफी खेल चुके हैं l