
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
लव, सेक्स और धोखा : नर्सिंग की छात्रा से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में नर्सिंग की छात्रा से युवक ने पहले दोस्ती की। फिर प्यार का इजहार करके विवाह करने का वादा किया, और तीन साल तक उसका शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में युवक ने अपने परिजनों की मर्जी के बिना उससे शादी करने से मना कर दिया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
बीते दिनों सीपत क्षेत्र की 23 वर्षीय स्टूडेंट ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2019 में वह बिलासपुर के मंगला चौक के पास नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए फार्म जमा करने गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्राम बिटकुला निवासी शशिकांत पाटनवार से हुई। बातचीत के दौरान युवक ने उससे मोबाइल नंबर ले लिया और उसके साथ बातें करने लगा। छात्रा ने पुलिस को बताया कि मोबाइल से बातचीत के दौरान युवक की उसकी दोस्ती हो गई। इस बीच उसने प्यार का इजहार किया, प्यार में यहां तक की शादी करने का वादा तक कर डाला। इसके बाद आरोपी युवक अलग-अलग जगहों पर युवती को ले जाकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।










