
सीबीएसई शाला (अंग्रेजी) साजा में प्रवेश प्रारंभ
साजा – शासकीय सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला कन्या साजा में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। संस्था प्रमुख टीडी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला में भर्ती होने के लिए 26 से 30 जून तक आवेदन जमा करना हैं, 1 व 2 जुलाई को पात्र अपात्र सूची जारी किया जाएगा, 3 जुलाई को दावा आपत्ति, 4 जुलाई को सुबह 7:30 से लॉटरी निकालना एवं शाम 5 बजे तक अंतिम सूची जारी किया जाएगा। 5 या 6 जुलाई शाला प्रवेश उत्सव होगा, जिसमें गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, नए विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा। प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय से प्राप्त करेंगे, साथ में जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड आवश्यक होगा। शाला में रिक्त सीटों की संख्या पहली में 30, दूसरी से पांचवी कक्षा में 7-7 हैं, कक्षा दो से कक्षा पांचवी रिक्त सीट घट एवं बढ़ सकती हैं। आवेदन सुबह 7:30 से 12 बजे तक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।











