
अम्बिकापुर के कन्यापरिस बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक के फरार होने का मामला सामने आया।
संजू रजक /ब्यूरो चीफ/ सरगुजा/अंबिकापुर/बाल संप्रेक्षण ग्रह के गेट से हुआ फरार,अपचारी बालक को हत्या के मामले में लाया गया था बाल संप्रेक्षण गृह,फरार अपचारी बालक की तलाश में जुटी गांधीनगर पुलिस,बाल संप्रेक्षण गृह में हाउसकीपर को धक्का देकर हुआ फरार 3 मई को थाना झिलमिली से हत्या के मामले में अम्बिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था जिसे कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत बाल संप्रेक्षण गृह के आइसोलेशन वार्ड में 15 दिनों के लिए रखा गया था इस दौरान औपचारिक बालक ने बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों को अपने झांसे में लेते हुए यह कहा कि उसने परीक्षा का असाइनमेंट जमा किया है इस बारे में उसे टेलिफोनिक चर्चा करनी है फोन करने के दौरान जब बालक को बाल संप्रेक्षण गृह के अंदर ले जाया जा रहा था तब बालक ने हाउसकीपर को धक्का देकर गिरा दिया और खुद वहां से फरार हो गया इस दौरान हाउसकीपर के हल्ला करने पर मौजूद नगर सैनिक व कर्मचारी आधा किलो मीटर तक बालक का पीछा किए पर बालक कहीं गायब हो गया जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस व बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी जुटे हुए हैं!