
Surjpur News : पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या, प्रभारियों को दिए जल्द निराकरण के निर्देश।
पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या, प्रभारियों को दिए जल्द निराकरण के निर्देश।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर: आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया और शिकायत लेकर आए फरियादियों के समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और प्रभारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है। शहीद परिवार के एक आरक्षक द्वारा आवास उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होंने त्वरित आरक्षक को शासकीय आवास गृह आबंटित करने आदेश जारी किया है।
Raipur Breking News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज,आर.ओ. और ए. आर. ओ. की ट्रेनिंग सम्पन्न
जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में बसदेई निवासी एक व्यक्ति ने घर में रखे पैसा की चोरी करने की शिकायत दी। इसी प्रकार एक महिला ने जातिगत गाली-गलौज कर कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट करने, जमीन संबंधी विवाद एवं कार्य के बदले राशि नहीं देने सहित कई और शिकायत आई जिसे पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित प्रभारियों को जल्द जांच कर कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए। जनदर्शन में 31 लोगों के चरित्र सत्यापन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 12 व्यक्तियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सोमवार को शहीद परिवार के एक आरक्षक ने आवास गृह आबंटित करने गुजारिश दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्वरित शासकीय आवास गृह आबंटित करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने सहित कई फरियादीगण मौजूद रहे।
Surguja Breking News: पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न
Ambikapur Breking News: जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर में भर्ती हेतु आवेदन 25 जनवरी तक