Uncategorized
मैनपुर- मुचबाहाल संकुल में ग्राम पंचायत खजूर पदर में रैली के माध्यम से मितानिन के द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
रिपोर्टर-चंदूलाल यादव/मैनपुर?
मैनपुर- मुचबहाल संकुल ग्राम खजुरपदर में कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जिसमें मितानिनओं की अहम भूमिका रही रैली में शामिल -रोजगार सहायक, पंच टीकम सिंह, गांव के ग्रामीण तूलभ यादव, स्व सहायता समिति के अध्यक्ष धनमती नागेश ,एवं मितानिन सुंदर भाई जगत, कुंतला, शिवरात्रि ,चंद्रिका ,चंचला ,दय मती, बेलमती, हीराबाई, करुणा ,अमृता, एवं मितानिन शिक्षिछिका श्रीमती बुधवारी हंसराज, जागरूक करने वावत रैली में रहे