
सूरजपुर/रामानुजनगर = जिले में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति मे पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं की राय जानने की मंशा से आज छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश यादव, नचिकेता जायसवाल पर्यवेक्षक के रुप में आज सूरजपुर आगमन पर पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित कोंग्रेस के मीटिंग लेने पहुचे राजेश यादव के आतिथ्य में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला के अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई।
तथा जिलाध्यक्ष के पद के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से अलग-अलग बंद कमरे में बात की गई। पर्यवेक्षक श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पर जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय, पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठावान व्यक्ति को ही अवसर प्रदान किया जाएगा तथा सभी कार्यकर्ताओं के बीच से जो नाम तय होगा उसी नाम पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष महोदय के द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी इस अवसर
पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन में अपनी उपेक्षा और अनदेखी का आरोप लगाते हुए संगठन में मजबूती लाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान देने की बात कही और और पूरी निष्ठा से कांग्रेस के प्रति समर्पित होने के संकल्प को दुहराते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुटता पर बल दिया। कांग्रेस आलाकमान पर पिछड़े वर्ग से श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाये जाने का स्वागत करते हुए कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने बताया कि वे पिछड़ा वर्ग से आते है तथा पार्टी ने 2008 में उनको विधायक का टिकट भी दिया था पर जिला पिछड़ा बाहुल्य जाती होने के बावजूद उनको 18 हजार वोटो की करारी हार का सामना करना पड़ा था वही उन्होंने कार्यकर्ताओ को कहा कि पिछड़ा वर्ग जिला में बिखरा हुआ है और ट्राइबल एक जुट है चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लोग ही हराने के काम करते है वही कार्यकर्ताओ द्वारा निर्माण कार्य नही दिए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को रोड पुलिया निर्माण कार्य नही दिया जा सकता है लोग अपना कुछ अलग व्यवसाय करे पार्टी के भरोसे न रहे पार्टी को एक जुट करे वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते ने कहा कि चौक चौराहे पान दुकान होटलों में लोग खड़े होकर पार्टी की बुराई न करे जो भी शिकायत हो वे अपनी बात पार्टी आलाकमान से कहे पार्टी की बुराई से बचे वही अम्बिका पुर से आये कर्नल अनिल सिंह ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि जो कार्यकर्ताओ की नही सुनेगा कार्यकर्ता ही पार्टी की सन्गठन का मूल है उसकी उपेक्षा करने वालो को ही बदल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की कोंग्रेस अब कोई पद किसी के अनुशंषा से नही मिलेगी बल्कि कार्यकर्ताओ को चुनना होगा उसी को सन्गठन की जिमेदारी सौंपी जाएगी निचिकेता जैसवाल ने कार्यकर्ताओं को जागरूक होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया तथा किसी बहकावे में न आने की अपील की वही कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र साहू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहुत नाराजगी रहती है उन सब को सन्गठन में मजबूत व्यक्ति को जिमेदारी सौप कर प्रदेश के लोक प्रिय सी एम भूपेश बघेल जी जो पिछड़ा वर्ग से आते है उनकी योजनाओं का लोहा आज सारा देश मॉन रहा है गोबर खरीद कर एक व्यवसाय दिया पशु पालकों को जिसकी प्रशंशा विश्व मे हो रही है वही कार्यक्रम में स्माइल खान राकेश गुप्ता ,संजय यादव ,रामचन्द्र यादव ,मेहंदी यादव भूपेंद्र साहू अविनाश यादव ,इम्तियाज खान पिंकु राजेन्द्र गुप्ता विनोद जैसवाल शिव नारायण गुप्ता नवीन जैसवाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही सुरजपुर पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष के लिए दो तीन नाम चर्चा में आये जिसमे से एक नाम पर 70,80 लोगो ने बनाने की सहमति दी है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]