
राजीव मितान द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली तिहार के अवसर पर राजीव युवा मितान के तत्वाधान में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का मिनी स्टेडियम में शुभारंभ किया गया। मुख्यअतिथि पार्षद गंगा रवि सहित पार्षद प्रियंका सिंह, पार्षद भावना सिंह, एल्डरमैन दिलीप सोनी, नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील तिवारी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
राजीव युवा मितान की अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप ने बताया कि प्रदेश के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें कँचा बाटी, पिट्ठूल, गुल्ली-डंडा, कब्बड़ी, खो-खो, फुगड़ी, बिल्लस, गेड़ी दौड़, कुश्ती, रस्साकशी, 100मी. दौड़ आदि पारम्परिक खेल शामिल है। किसी भी आयु वर्ग का कोई भी नागरिक इसमें शामिल हो सकता है।
युवा मितान क्लब क्रमांक 2 के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हेमंक कुमार,सूरज सिंह,आयुष यादव, शुभम पाल, आयुष ठाकुर,अभिजीत पटनायक,दया बखला,निधि तिर्की,स्मृति बुनकर,प्रियांशु एक्का,सिया कुशवाहा,रागिनी सागर,पूजा मिंज, विशाल राजवाड़े आयुष वैष्णव सहित 50 से अधिक खिलाडियों का चयन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। वे सभी सूरजपुर में होने वाले अगले दौर में शामिल होने जायेंगे।
इस दौरान युवा मितान अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप,सौरभ सिंह,दानिश खान,अलंकार नायक,संतोष शानू पटेल,पंकज कुमार, ऐश्वर्या बुनकर,दया बखला,इंद्रजीत यादव सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।