
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की घोषणाओं से दो कदम आगे बढ़ कर प्रदेश में किया है विकास-सुभाष गोयल
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की घोषणाओं से दो कदम आगे बढ़ कर प्रदेश में किया है विकास-सुभाष गोयल
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेशय के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग की सर्वांगीण विकास के लिए अनगिनत ऐसा कार्य किए है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है ।मुद्दा विहीन भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए जल बिन मछली की तरह तड़प रही है।
उक्त बातें राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की प्रदेश सदस्य सुभाष गोयल ने कहीं इन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी मुद्दे का बीजेपी चुनावी समर में उतरने वाली है जिसकी दुर्दशा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह होनेवाली है। सुभाष गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश एवं सूरजपुर जिले में विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान मजदूर एवं छत्तीसगढ़ को निवासियों के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की गई। है जिसमें छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा धान का दाम देने वाला प्रदेश है, देश में किसानों को आमतौर पर धान पर सरकारी रेट 2040 प्रति लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को 2640 रूपये प्रति क्विंटल दे रही है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है, रिकार्ड धान 107 लाख मीट्रिक टन किसानो ने बेचा जिसकी राशि 25000 हजार करोड़ किसानों के खातों में दिया गया एवं किसानों को बादे अनुरूप लगभग 10000 करोड़ रूपए कर्ज माफ किए गया।।,अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की होगी खरीदी साथ ही किसानों को मिलेगा 2800 रु. प्रति क्विंटल का दर। छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोएगा, सस्ता चावल सबका अधिकार, अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2021, 22 एवं 2023 तक फ्रीचावल वितरण | बीपीएल के साथ-साथ एपीएल वर्ग को भी प्रदान किया गया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राष्ट्रीय रामायण महोत्सव जैसे भव्य आयोजन से छत्तीसगढ़ को पहचान मिली एवं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं संस्कृति को बढ़ावा देते हुए सभी तीज त्यौहार पोला, तीजा, हरेली, पोरा, कर्मा एवं छठ इत्यादि पर राज्य में अवकाश की घोषणा कर सबका मान बढ़ाया। जिला-जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, डीडीसी, बीडीसी, और पंच-सरपंच, नगर पालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पार्षद सबका मानदेय बढ़ाकर सबका सम्मान बढ़ाया है।राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना अंतर्गत बढ़ई, धोबी, लोहार, नाई, पुजारी, बैगा, पटेल और कोटवार को राशि 7,000/- रू प्रतिवर्ष सहायतार्थं दी जा रही है।
तेंदूपत्ता का दाम 2500- रू. मानक बोरा से बढ़ाकर 4000- रू किया एवं समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु लघु वनोपजों की संख्या को 7 से बढ़ाकर 65 किया है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, रसोइया, कोटवार, पटेल एवं अन्य का मानदेय बढ़ाकर सबका मान बढ़ाया। पुल-पुलिया पक्के रास्तो के माध्यम से गांव-गांव सड़को का जाल बिछाया गया तथा बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरूस्त किया गया। गरीब बच्चियों के शादी में दी जाने वाली सहायता राशि (मुख्यमंत्री कन्यादान योजना) को 25,000 से बढ़ाकर 50,000 किया। आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा निभाया एवं अनुसूचित पिछड़ावर्ग, ईडब्लूएस वर्ग की लड़ाई जारी है। वन भूमि का पट्टा, सभी वर्ग को जमीन देने के निर्णय से सभी में खुशी की लहर है।बेरोजगारी भत्ता 2500 रू. प्रतिमाह देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया है।
उपभोक्ताओं का 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया। सूरजपुर जिले में कन्या महाविद्यालय की स्थापना किया। ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर -बिश्रामपुर में आई.टी.आई. की शुरूवात की है।
सूरजपुर जिले में 50 से अधिक धान खरीदी केन्द्र की शुरूआत। सूरजपुर जिले में बने दो अनुभाग रामानुजनगर व भैयाथान किया गया है।जिले में 3 नये पूल लटोरी, भटगांव व बिहारपुर और एक पानी की सौगात मिली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेश के वरिष्ठ नेता एवं राज उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सुभाष गोयल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की 14 सीटें बमुश्किल मिली थी इस बार वह अभी नहीं मिलने वाला है प्रदेश की मुख्यमंत्री है भूपेश बघेल जी ने भाजपा को मुद्दा विहीन बना कर छोड़ दिया है ।विपक्ष झूठे वादे कोरे दावे के साथ मैदान में चुनावी मैदान में उतरने वाली है जिसे प्रदेश की समझदार मतदाता बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूर्णत: विचार बना लिए है।