सपरिवार हमने भी वैक्सीन का टीका लगवाए आप भी लगाएं किसी के बहकावे में न आएं- डॉ व्ही के जयसवाल
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर व्ही. के.जायसवाल ने कोरोना का पहला टिका लगवाया साथ ही पूरे जिले के कंगारू एवं ग्रामीणों से अपील किया कि किसी के भहकावे मे न आवें सभी अपने अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र मे जाकर टीका लगवा ले। इन्होने ग्रामीणों से से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है । वर्तमान मे जिले के ग्रामीण अंचल मे भी कोरोना दस्तक दे चुका है ।ग्रामीण क्षेत्र मे पाजेटिव की संख्या दिनो दीन बढ़ते जा रहा है।हम सभी को अपनी सोंच को सकरात्मक रखते हुए टीकाकरण कराना समाज परिवार गांव प्रदेश देश एवं खुद के लिएउचित होगा ।किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति के भड़काऊ बातों मे न जाकर हम सभी को युवा साथी एवं आम जनो को प्रेरित कर टीकाकरण कराने की सलाह देना हैऔर सभी को अपने घर पर ही रहना है। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर जाएं हम सबको मिलकर कोरोना महामारी को हराना है!
