
मोटर व्हीकल के 43 प्रकरणों में 13 हजार रूपये समन शुल्क
माईनर एक्ट के तहत 08 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही हैं। जिसके तहत 22 जुलाई को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 15 चालान में 15 व्यक्ति, थाना नवागढ ने 8 चालान में 8 व्यक्ति, थाना दाढी ने 4 चालान में 4 व्यक्ति, थाना साजा ने 2 चालान में 2 व्यक्ति, थाना परपोडी ने 5 चालान में 5 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 2 चालान में 2 व्यक्ति, चौकी देवकर 7 चालान में 7 व्यक्ति, कुल 43 चालान में 43 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 43 प्रकरण में कुल 13 हजार रूपये समन शुल्क लिया गया। इसी क्रम में 22 जुलाई को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना साजा 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति , थाना नांदघाट 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति, थाना चंदनू 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति, चौकी कंडरका 2 प्रकरण में 3 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107, 116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 7 प्रकरण में 8 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।