
चौक में हुड़दंग करने वाले पर साजा पुलिस ने की कार्यवाही
बेमेतरा – साजा टाउन पुराना बस स्टैंड चौक में गौकरण वर्मा पिता पंचराम वर्मा उम्र 23 साल पता वार्ड नंबर 5 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा अकारण गाली गुप्तार करके उत्पात मचा रहा था, जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी, मौके पर थाना स्टाफ द्वारा जाकर समझाई दिया गया। उक्त आरोपी आवेशित होकर उपद्रव करने लगा, जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 151/107, 116(3) जा. फौ की कार्यवाही कर इस्तगासा एसडीएम न्यायालय साजा में पेश किया गया हैं।