
कलेक्टर एल्मा ने आयुष्मान कार्ड शिविर का किया निरीक्षण
कार्ड बनवाने आए कर्मचारियों से की बातचीत
बेमेतरा – कलेक्टर पीएस एल्मा ने अधिकारी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय में लगाए गए दो दिवसीय शिविर का अवलोकन किया। आयुष्मान कार्ड बनवाने आए अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। पूछा की उनके परिवार के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बना है कि नहीं। अगर अभी तक नहीं बना है तो आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं, यह कार्ड बड़े फायदे का हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल आपतकालीन में उपयोग कर अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एक क्लिप पर मिल जाएगी। हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित डाटाबेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में कार्य करेगा। यह आधार कार्ड के तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधित आंकड़ों को सुरक्षित रखता हैं। आयुष्मान कार्ड बना रहें ऑपरेटर सुदर्शन साहू ने कलेक्टर को बताया कि आज सोमवार से यह शिविर सवेरे 10ः30 बजे से शुरु हुआ हैं और 4 बजे तक 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों और सरकारी काम-काज के सिलसिले में आए नागरिकों ने भी आयुष्मान का आभा कार्ड बनवाए हैं। कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने जिनके आयुष्मान कार्ड पहले से बने थे उन्होने आभा कार्ड बनवाए हैं। कई अधिकारी कर्मचारियों ने आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ आभा कार्ड बनवाए हैं। साहू ने बताया कि यह विशेष शिविर कल मंगलवार को भी 10ः30 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होनेें बताया कि इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति जिनके आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड नहीं बना हैं, वे जिला अस्पताल आकर बनवा सकते हैं।