
साजा पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत 1 अगस्त को थाना साजा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 451/2017, धारा 427, 279 ipc 146/196, 130(3)/177 mv act में फरार चल रहें स्थाई वारंटी उमेश जायसवाल पिता राजमान जायसवाल उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 रामनगर कवर्धा थाना कबीरधाम जिला कबीरधाम को मुखबीर से पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय पेश किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्रि, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, प्रधान आरक्षक डामेस्वर राजपूत, आरक्षक रोशन वर्मा, अमित सिंह, दिनेश नेताम, सौरभ सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही। एक सप्ताह में थाना साजा के द्वारा कुल 9 स्थाई वारंट तामील कर न्यायालय साजा पेश की गई हैं।