
सायबर सेल एवं परपोडी पुलिस ने तीन सटोरियों पर कार्यवाही कर 14500 रूपये एवं सट्टा-पट्टी किया जप्त
बेमेतरा – बेमेतरा पुलिस के द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर 9479257558 (समाधान) पर 16 अगस्त को शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत नीम पेड के नीचे वार्ड नं. 01 परपोडी, पान ठेला व मोबाईल दुकान के पास बस स्टैण्ड परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखा जाता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू, थाना प्रभारी परपोडी एवं सायबर सेल टीम को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत नीम पेड के नीचे वार्ड नं. 01 परपोडी, पान ठेला व मोबाईल दुकान के पास बस स्टैण्ड परपोडी में अलग-अलग तीन आमजगह पर थाना परपोडी पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान तीन आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों नंदलाल ऊर्फ पोथी सोनी पिता स्वं. आशा सोनी उम्र 42 साल साकिन इंदिरा आवास परपोडी, संदीप राजपूत पिता पुनेन्द्र राजपूत उम्र 32 साल साकिन पथर्रा थाना गंण्डई जिला केसीजी, गुलाम नबी खान पिता हबीब खान उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 14 परपोडी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 14500 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, शिवराज सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, पीयुष सिंह, पुरूषोत्तम कुम्भकार, टिकेन्द्र यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












