
साजा पुलिस ने स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा/साजा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैैं जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा जिला बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 335/ 2017, धारा 457, 380, 34, 411 भादवि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी दुखेरन पारधी पिता अलखु पारधी उम्र 40 वर्ष साकिन रगरा थाना छुईखदान जिला केसीजी को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज 23 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।