
महासमुंद : ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यावेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 14 अगस्त तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नियत तिथि तक प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात अनंतिम मेरिट सूची, अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं प्राप्त दावा आपत्ति की निराकरण सूची जारी किया गया है।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी उक्त सूची जिले के वेबसाइट
https://mahasamund.nic.in
https://mahasamund.gov.in
पर या कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। उक्त अनंतिम मेरिट सूची के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो 31 अगस्त 2023 शाम 5ः30 बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर प्रमाणित अभिलेखों सहित अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, अन्य किसी भी माध्यम से अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।