
निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज का वर्ल्ड पुलिस गेम्स विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट हेतु चयन
बेमेतरा – अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28.07.2023 से 06.08.2023 तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित किया जाकर दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 16.06.2023 से 25.07.2023 तक नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा हैैंं, जिसमें जिला बेमेतरा से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा को उक्त प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति प्रदान की हैैं। उक्त प्रतियोगीता मे देश से कुल 138 खिलाडियों का चयन किया गया, जिसमें छतीसगढ़ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाडी हैं, जिनका चयन भारतीय टीम मे किया गया हैं, जो कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधितव करेंगे।
अम्बर का चयन विगत वर्ष दिल्ली में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया है अम्बर इसके पुर्व कुल 12 अन्तर रास्ट्रीय प्रतियोगीता मे भारत का प्रतिनिधितव का 7 पदक प्राप्त कर चुके हैं, जिनके लिये उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 2006 में शहीद कौशल यादव, 2012 में शहीद राजीव पान्डे एवं 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया हैैं, इसके अलावा अब तक
रास्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये हैं। उक्त आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स मेें विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं जिले के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बेमेतरा जिलेें के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।