कलेक्टर द्वारा 76 लाख से अधिक रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
प्रभा सिंह यादव /ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा रूर्बन मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत लुड्रा के रघुनाथपुर कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के लिए 76 लाख 46 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया गया है।जारी प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार ग्राम पंचायत लमगांव, बटवाही एवं सूमेरपुर में स्पोर्ट किट एवं किताबों की खरीदी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को 96 हजार सात सौ रुपए, जनपद पंचायत लुड्रा के ग्राम पंचायत बटवाही में पेवर ब्लाॅक निर्माण के लिए 14 लाख 50 हजार पचास रुपए इसी ग्राम पंचायत सब्जी विपणन के लिए परिवर्तित वाहन के लिए 11 लाख 74 हजार रुपए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत रघुनाथपुर, लमगांव, बटवाही एवं सूमेरपुर में लीची पौध रोपण और सब्जियों की खेती के लिए 12 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम पंचायत लमगांव के प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास में भोजन कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम पंचायत रघुनाथपुर, लमगांव, बटवाही एवं सूमेरपुर में लाईवलीहूड कार्यक्रम के अंतर्गत डेयरी फाॅर्मिग के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अम्बिकापुर को 16 लाख 30 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत बटवाही में बारबर्ड वायर की स्थापना के लिए 12 लाख 66 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने स्वीकृत सभी कार्यों को 30 दिन के अंदर प्रारंभ कर एक वर्ष के भीतर पूर्ण कराने के लिए कहा है । निर्माण कार्य अनमोदित नक्शे के आधार पर ही कराने के लिए कहा है । स्वीकृत कार्य पूर्ण होने पर उसकी जानकारी तत्काल देने के लिए निर्देशित किया है, प्राक्कलन के अनुसार सूचना फलक लगाने के निर्देश देते हुए कार्य की लागत वास्तविक व्यय,क्रियान्वयन एंजेसी एवं कार्य पूर्णता की तिथि को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है।