छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : छात्रावास एवं आश्रमों में अनुबंधित चिकित्सक हेतु आवेदन 30 जून तक आमंत्रित……………..

छात्रावास एवं आश्रमों में अनुबंधित चिकित्सक हेतु आवेदन 30 जून तक आमंत्रित……………..

पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अम्बिकापुर ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर द्वारा संचालित छात्रावास, आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र.छात्राओं को अनुबंधित चिकित्सकों के द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में जाकर ’’स्वस्थ तन स्वस्थ मन’’ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना नियम 2007 के क्रियान्वयन के तहत स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थय सुझाव दिया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि जिन स्थानों पर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित नही हैए उन स्थानों में स्थापित छात्रावास, आश्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य सलाह एवं सुझाव माह में कम से कम दो बार एक या एक से अधिक छात्रावास-आश्रमों में किये जाने हेतु निर्धारित मानदेय पर एमबीबीएस एवं बीएएमएस तथा बीएचएमएस निजी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सलाह एवं सुझाव लिया जाना है। छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सलाह एवं सुझाव हेतु इच्छुक चिकित्सकों से अपने लैटर पैड पर आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन 30 जून 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर में आमंत्रित किया गया है। इसमें सरगुजा जिले के चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जावेगी। अनुबंधित चिकित्सकों को 50 सीटर छात्रावास-आश्रम हेतु 750 रूपये एवं 100 सीटर छात्रावास-आश्रम के लिए 1200 रूपये प्रति भ्रमण मानदेय शासन द्वारा देय है।
निर्धारित शर्तों के अनुरूप चिकित्सक माह में कम से कम दो बार छात्रावास-आश्रमों के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। बालिकाओं के लिए महिलाओं चिकित्सक को प्राथमिकता दी जावेगी। अनुबंध हेतु चिकित्सा चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। चिकित्सक किसी भी शासकीय सेवा में कार्यरत न हो।
Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!