
कंडरका पुलिस ने 3.19 किग्रा गांजा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं, जिसके तहत 9 अक्टुबर को पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ को मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति एक्टीवा स्कुटी सफेद कलर क्रमांक सीजी 07 एटी 7662 में पिछे सवार एक महिला 3 पैकेट प्लास्टिक झिल्ली में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ छोडने ग्राम ऊफरा गंगा बाई के घर छोडने आ रहे हैं की सूचना पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर कर मौके पर कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी गांजा 3.19 किग्रा कीमती करीबन 60000 रूपये एवं एक्टीवा स्कुटी कीमती करीबन 50000 रूपये कुल जुमला 1.10 लाख रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 1 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों श्रीमती गंगाबाई परगनिहा पिता स्वं. केदार नाथ परगनिहा उम्र 74 साल ग्राम ऊफरा चौकी कंडरका थाना बेरला, श्रीमती भानु तेलगु पति राजू उम्र 54 साल साकिन तेलगु मोहल्ला केम्प भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, रूपसिंह रंधावा पिता स्वं. कश्मिरा सिंह उम्र 45 साल साकिन केम्प पावर हाउस वार्ड नं. 19 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि केवल सिंह नेताम, सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक योगेश साहू, हेमंत साहू, भीखम ठाकुर, महिला आरक्षक मालती साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












