
चेक पोस्ट नांदघाट तिराहा में SST टीम ने 221 पौवा अंग्रेजी शराब किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई। SST निगरानी टीम में नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा SST चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा चेक पोस्ट/नाका पर 20 अक्टुबर को मुखबिर सूचना व चेकिंग कार्यवाही के दौरान एक मोटर सायकल को रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 लोग सवार थे, वाहन को चेक करने से प्लास्टिक बोरी और थैला में अंग्रेजी शराब 221 पौवा अंग्रेजी शराब मिला हैं। जिस पर थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने हेतु परिवहन करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियो भोला प्रसाद मिश्रा पिता गंगाधर उम्र 31 साल साकिन नयापारा करमसेन थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, मोतीलाल साहू पिता हेमराम साहू उम्र 24 साल साकिन नयापारा करमसेन थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 221 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 26520 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीजी 22 W 5939 कीमती 50000 रूपये, कुल जुमला 76520 रूपये को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही किया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरी. अलील चंद, SST चेक टीम अधिकारी लक्ष्मी रात्रे, सउनि ऊदल टांडेकर, प्र.आर. जसवंत जांगड़े, आर. धाकचंद बंजारे व प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।