
प्रदेश के राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा का सूरजपुर दौरा
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सुरजपुर- प्रदेश के राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा सुरजपुर के दौरे पर रहे, जहा रविवार को भटगांव में एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे हुए थे,, वही केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बीबीसिंह बाबरा ने पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए प्रदेश में पिछले ढाई सालों में गांव गांव तक राशन वितरण की व्यवस्था को कांग्रेस सरकार ने सुदृढ़ बनाने की बात किए ,,साथ ही बताया कि भाजपा शासन काल मे खाद्य आयोग पूरी तरह से निष्क्रिय था,,जहा कांग्रेस सरकार ने खाद्य आयोग के माध्यम से लोगो की खाद्य सम्बंधित समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को निराकरण करके और बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटी हुई है,,
पहली बार राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट और टोल फ्री नम्बर जनता के लिए जारी किए गए है,,जिससे प्रदेश की जनता अपनी शिकायत आयोग से कर सकेंगे जिसके बाद उनके शिकायतो का तत्काल निराकरण कीया जाएगा,
भाजपा के पास नही कोई मुद्दा खिसियाई बिल्ली खम्बा नोचे वाली कहावत को कर रहे चरितार्थ,
वही कांग्रेस के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा वादा खिलाफी की मुहिम चलाकर हल्ला बोल के मामले में गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कहा कि भाजपा ने पन्द्रह साल जनता को बेवकूफ बनाया जिसका नतीजा ही रहा की जनता ने उन्हें नकार दिया ,,ऐसे में ढाई साल में विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस के बेहतर विकास कार्यो को देख भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है और खिसियाई बिल्ली खम्बा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है,,,
वही राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष के प्रवास के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पार्षद व युवा नेता अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव, जरही नगर पंचायत के मंत्री प्रतिनिधि सतनाम सिंह सत्ते मौजूद रहे
फोटो