
एसपी ने कृषि उपज मण्डी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आज शुक्रवार 24 नवंबर को कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी बेमेतरा ने सुरक्षा बलों की डियूटी, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें कृषि उपज मण्डी बेमेतरा स्ट्रांग रूम परिसर में तैनात जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से की जायेगी। एसपी ने मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।