
डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भाटापारा में जून माह में आयोजित तेईसवां ‘स्टेट क्रेडिट जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता’ 2023-24 में डी ए वी विद्यालय विश्रामपुर की कक्षा 11 वीं कला के छात्र अयान पिता मो. मोइन मसूरी ने जूडो , बालक , 86 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित कर अपनी विशिष्ट खेल प्रतिभा परिचय दिया । इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में 27 और 28 जून को आयोजित उन्नीसवां ‘राज्य स्तरीय ताईकांडो चैम्पियनशिप ‘ प्रतियोगिता में ताइकांडो जूनियर बालिका 52 से 56 किलोग्राम भार वर्ग में विद्यालय की कक्षा नवमीं की छात्रा न्यासा जायसवाल, पिता श्री देवेन्द्र जायसवाल ने स्वर्ण पदक, 36 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में 12 वीं कक्षा की छात्रा रक्षा खत्री. के सी ने रजत पदक तथा बालिका 36 किलोग्राम भार वर्ग में कक्षा नवमी की छात्रा विजय लक्ष्मी नाहक , पिता श्री आनंद नाहक ने कांस्य पदक हासिल किया ।उक्त छात्र छात्राओं ने क्रीड़ा शिक्षिका श्रीमती चित्रावती मिश्रा एवं खेल शिक्षक पी के वैद्य के कुशल मार्गदर्शन में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता एवं विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने प्रार्थना सभा में विजयी प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी शानदार उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है । खेल हमारे जीवन को अनुशासित तो बनाता ही है साथ ही साथ जीवन पथ को भी आसान बना देता है । हमें खेल में हार – जीत को समान भाव से स्वीकार करते हुए खेल को खेल भावना का परिचय देना चाहिए । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने विद्यार्थियों की खेल उपलब्धियों के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की।