
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
लता मंगेशकर की स्मृति में संगीत-संध्या 30 को…………
लता मंगेशकर की स्मृति में संगीत-संध्या 30 को…………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सुर-साम्राज्ञी स्व. लता मंगेश्वर की पावन स्मृति में विसाला के तत्वाधान में स्थानीय राजमोहनी भवन में 30 जून, 2022 गुरूवार की संध्या 07 बजे से संगीत-संध्या का कार्यक्रम ‘ए ट्रिब्यूट ऑफ लता मंगेशकर’ का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की सचिव पूर्णिमा पटेल द्वारा नगर के सभी संगीत प्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।