
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
झारखंड में 2023 में हो सकती है एयरोसोल प्रदूषण में पांच प्रतिशत की वृद्धि
झारखंड में 2023 में हो सकती है एयरोसोल प्रदूषण में पांच प्रतिशत की वृद्धि
रांची/ झारखंड में अगले वर्ष एयरोसोल प्रदूषण में पांच प्रतिशत वृद्धि हो सकती है जिससे दृश्यता स्तर में गिरावट आ सकती है तथा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। एक प्रतिष्ठित अनुसंधान संगठन के अध्ययन में यह बात कही गयी है।.
अध्ययन के अनुसार इस पूर्वी राज्य के ‘बहुत ही खतरा संभावित’ रेड जोन में ऐसा प्रदूषण बने रहने की संभावना है। उसमें पाया गया कि एयरोसोल की ऊंची मात्रा के लिए तापविद्युत संयंत्रों का उत्सर्जन मुख्य कारक है। एयरोसोल में पीएम 2.5 और पीएम 10 कण, समुद्री लवण, धूल, सल्फेट, काले एवं आर्गेनिक कार्बन शामिल हैं।.