छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में

रायपुर : शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी रायपुर के वीरभद्र नगर स्थित सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सम्मिलित हुए। शिविर को सम्बोधन करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की सभी योजनाएं विशेष रूप से गरीब जो कच्चे मकान में रह रहे हैं उनको पक्का मकान, किराए के मकान में रहने वाले को पक्का मकान, सब्जी की दुकान और ठेला लगाने वाले गरीब भाई-बहनों को स्वनिधि योजना के तहत पहले 10 हजार रूपए, इस 10 हजार को पटाने पर 20 हजार और 20 हजार पटाए जाने पर 50 हजार तक का ऋण देने का प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा कराया जा रही है। वहीं विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, लोहार, मिस्त्री को 3 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ और सभी प्रकार की सुविधा देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर प्रत्येक मोहल्ले में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आएगी उस दिन भारत माता भी खुश होगी। मोदी की गांरटी के रूप में घोषणा पत्र में हमने अयोध्या रामलला दर्शन की योजना, महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित बहनों को 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष, गरीब महिलाओं को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने की योजना बनाई गई है, जिसे हम पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां शिविर में दिव्यांगों को व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, राशन कार्ड, मुद्रा लोन एवं स्वनिधि योजना के तहत चेक वितरित किया गया। इन सभी योजनाओं से गरीब के जीवन में खुशहाली आए यही मोदी जी का संकल्प है।

शिविर में केतन साहू को व्हील चेयर, कामिनी बंजारी, सुनिता बंजारी, प्यारेलाल साहू और गुणवंत बंजारी को श्रवण यंत्र, हेमेन्द्र ध्रुव, नीतू देवांगन, शशिकला गंभीर, शकुन्तला साहू, पुर्णिमा देवांगन, योगिता देवांगन, रश्मि वर्मा को राशन कार्ड वितरित किया गया। मुद्रा लोन के तहत सुमन किराना स्टोर एक लाख रूपए एवं कुशल सेठ को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा गया। वहीं स्वनिधि योजना के तहत प्रदीप नायक 50 हजार रूपए, निर्मला और लक्ष्मी मधुमिता को 20-20 हजार रूपए, इसी तरह नायाब अली, अजय कुमार कौशल्या, मानिकेतन, महमूद कुरैशी, निर्मला कुल्हारे, इमरोज खान, सपना छुरे, चंदन साहू को 10-10 हजार रूपए वितरित किए गए। इस दौरान नगर निगम उप नेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा, वार्ड के अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!