
कलेक्टर ने की जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा, लंबित कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने की जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा, लंबित कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहीयों के अधूरे आवास 2 महीने में पूर्ण करने के दिए निर्देश
बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत हुए कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020-21 में स्वीकृत पात्र हितग्राहियों के आवास क़ो एक अभियान चलाकर दो महीने के भीतर पूर्ण करने क़ो कहा उन्होंने स्पष्ट किया की आवास योजना के तहत जितने पात्र लोगों क़ो आवास अबंटन हुआ हैं उसे प्राथमिकता से पूर्ण करें।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत कार्यों की पूर्णता, हितग्राही को प्राप्त किश्त राशि, शेष लंबित कार्य और निरीक्षण कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को कार्य का अवलोकन कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिलाधीश ने 20 दिनों मे जो भी आवास पूर्ण हैं या स्थान सुनिश्चित हो गई हैं या अपूर्ण हैं उसकी फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी ने स्वीकृति, पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय लंबित एवं अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करें और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करें। अधूरे सभी कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर प्रगतिरत कार्यों के साप्ताहिक रिव्यू के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार निर्माण कार्यों में मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने की योजना तैयार करें। विगत वर्ष के लंबित व अपूर्ण कार्यों की वर्षवार जानकारी ली और कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित कर आगामी दिए गए समय सीमा के भीतर कार्यों क़ो पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में उन्होंने मनरेगा के तहत जिले में स्वीकृत कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा की एवं जिलें में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में तालाब, डबरी एवं कुंआ निर्माण तथा भूमि समतलीकरण के संबंध में प्राप्त आवेदनों के प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मार्च अंत तक कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। इसी प्रकार जल संरक्षण के लिए किए जाने वाले मनरेगा के कार्याे को प्राथमिकता से संपन्न कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा के कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि महिला श्रमिकों को भी मनरेगा के तहत रोजगार दें। नए स्वीकृत तालाब एवं पूर्ण एवं अपूर्ण स्थिति के तालाबों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।












