
दो कोचियों के कब्जे से 208 पौवा शराब जप्त
दो कोचियों के कब्जे से 208 पौवा शराब जप्त
बेमेतरा – थाना नांदघाट में 13 जनवरी को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी मनीष टंडन पिता लखन लाल टंडन उम्र 26 साल साकिन लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 70 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब किमती 7550 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक नुरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, रूपेन्द्र वर्मा, आकाश सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
इसी क्रम में आज 14 जनवरी को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी गिरीश कुमार बघेल पिता स्वं किशुन लाल बघेल उम्र 44 साल साकिन पोडी थाना व जिला बालोद, हाल पता बंगला भाठा भिम्भौरी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 138 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब किमती 16560 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल नेताम, सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक नुरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, योगेश साहू, भावेशपुरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।