
टीएस सिंह देव पूर्व उपमुख्यमंत्री के पहल से अंबिकापुर हाईवे अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ होने उम्मीद
टीएस सिंह देव पूर्व उपमुख्यमंत्री के पहल से अंबिकापुर हाईवे अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ होने उम्मीद
टीएस सिंह देव पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिनांक 15/12/2023 को अंबिकापुर हाईवे अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ कराए जाने हेतु पत्र लिखा था
ज्योतिरादित्य सिंधिया नागर विमान एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार के द्वारा पत्र के माध्यम से अंबिकापुर वासियों के इस स्वप्न के जल्द से जल्द पूर्ण होने को लिखा है। इस पत्र के माध्यम से यह जानकारी दिया गया हैं की अंबिकापुर हवाई अड्डा का स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है उड़ान योजना के पहले दौर के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डे को RCS उड़ानों के प्रचलन हेतु विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया था हवाई अड्डे का 3C-VFR के रूप में विकास कार्य पूरा हो गया है और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है!
उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग को फ्लाई बिंग एयरलाइन को हवाई अड्डा कर दिया गया है लाइसेंस प्राप्त होने के बाद एयरलाइन अंबिकापुर से उड़ान प्रचलित कर सकती है अंबिकापुर वाराणसी अंबिकापुर मार्ग उड़ान योजना के तहत अवार्ड नहीं किया गया है उड़ान के आगामी दौरे में इस मार्ग के लिए कोई बोली प्राप्त होती है तो उसे पर योजनाओं के मानदंडों के तहत विचार किया जाएगा!
मार्च 1994 में वायु निगम अधिनियम को प्राप्त कर दिए जाने के साथ ही भारतीय घरेलू विमान को पूरी तरह से नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है! एयरलाइन अपनी प्रचलन और वाणिज्यिक व्यवहार्यता के आधार पर देश की किसी भी हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवाएं प्रचलित करने के लिए स्वतंत्र है!
टीएस सिंह देव पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा x में बताया अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा के विषय में पूर्व में हुई चर्चा और पत्राचार के उत्तर में इस पत्र के लिए माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री
@JM_Scindia जी का धन्यवाद।
एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगतिशील है, यह संतोषजनक है। क्षेत्रवासियों को बिलासपुर, रायपुर और वाराणसी के लिए सुगम हवाई यात्रा का अवसर शीघ्र मिले इसके लिए आशावान हूं। भविष्य में भी इस परस्पर सहयोग से सभी अंबिकापुर वासियों के इस स्वप्न के जल्द से जल्द पूर्ण होने की आशा करता हूं।