
रुखडीह के शासकीय अतिक्रमित भूमि पर होगा फलदार पौधों का रोपण, कलेक्टर ने निरीक्षण कर अतिक्रमण मुक्त कराने दिए निर्देश
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत घंघरी के आश्रित ग्राम रुखडीह में शासकीय भूमि के अतिक्रमण का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को पूरे अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनपद सीईओ को यहाँ करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फलदार पौधे रोपने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पास में ही बांकी नदी बह रही है जिससे यहां लगने वाले पौधों को पानी के लिए दिक्कत नही होगी। उन्होंने कहा कि जल्दी फल आने वाले पेड़ जैसे सीताफल, अमरूद, आम, नींबू, पपीता के पौधे ही लगाएं। उद्यान विभाग से अच्छी गुणवत्ता के पौधे लें। इस क्षेत्र को फ्लोद्यान के रूप में विकसित करने के लिए उद्यान के चारो ओर चेनलिंक-फेंसिंग किया जाएगा तथा सिंचाई के लिए ड्रिप भी दिया जाएगा। उद्यान का पूरा देख रेख पंचायत करेगी। उन्होंने कहा कि 20 एकड़ में फलदार पौधे लगाने से फल आने पर प्रतिवर्ष 20 लाख रुपये की आमदनी हो इस बात को ध्यान में रख कर कार्ययोजना तैयार करें। बताया गया कि रुखडीह में बांकी नदी के किनारे की गोचर मद की करीब 38 एकड़ भूमि है जिसमे से अधिकांश भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर फलोद्यान के रूप में विकसित कर अच्छी देख-भाल हुई तो पंचायत के लिए अच्छा आय का जरिया हो सकता है। समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जनपद सदस्य संजय सिंह, सरपंच रवि कुमार, एसडीएम प्रदीप साहू, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थेI