
एसडीओपी बेमेतरा ने ली थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
एसडीओपी बेमेतरा ने ली थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
बेमेतरा – एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा 20 फरवरी को थाना बेमेतरा, नांदघाट एवं चौकी खण्डसरा, देवरबीजा, मारो प्रभारियों की ली अपराध समीक्षा बैठक। जिसमें लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा तथा महिलाओं और थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु थाना प्रभारी की बैठक लेकर धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने निर्देश दिये गये। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिलेें के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस हैं जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने एवं मेडिकल संचालाको की मीटिंग लेने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना बेमेतरा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, चौकी खण्डसरा प्रभारी सुभाष सिंह, चौकी देवरबीजा प्रभारी उदल तांडेकर, चौकी मारो प्रभारी कृष्ण कुमार क्षत्री सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।