
निनवा स्कूल का दिल्ली व रायपुर टीम ने किया निरीक्षण
निनवा स्कूल का दिल्ली व रायपुर टीम ने किया निरीक्षण
बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला निनवा संकुल केंद्र निनवा विकासखंड बेमेतरा में आज आकस्मिक अवलोकन करने एनसीईआरटी नई दिल्ली एवं एससीईआरटी रायपुर से स्पेशल पायलट टीम पहुंचा। निरीक्षण के दौरान बच्चों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा के बारे में जाना, बच्चों से सवाल पूछा, बच्चे सही-सही जवाब दिये, जो टीम आए हुए थे बच्चों के जवाब सुनकर बहुत ही प्रसन्न हुए। कक्षा पहली की बच्चों द्वारा वाक्य एवं पुस्तक पढ़ कर दिखाया गया अंग्रेजी पढ़ कर दिखाया गया। जिससे बहुत खुश हो गए एवं बच्चों के खेलकूद अन्य गतविधि खेल सामग्री सामूहिक कक्षा पियर लर्निंग जेंडर समानता के बारे में भी बारीकी से जानकारी लिया गया। मध्यान भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जाना, किचन गार्डन के बारे में जाना और स्पेशल पहली और दूसरी क्लास की अलग से बच्चों का इंटरव्यू लिया गया। शिक्षकों का प्रधान पाठक का स्पेशल स्कूल के बारे में इंटरव्यू लिया गया। कक्षा पहली के बच्चों की पढ़ाई देखकर शबासी दिया गया और आगे बेहतर करने की प्रेरणा दिया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सुनीता तिवारी, संकुल समन्वयक आकाश सोनी, शिक्षक खेलावन मिरचंडेे, पूर्व प्रधान पाठक नारायण कश्यप, सरिता मानिकपुरी, पुष्पक कन्नौजेे, कामिनी मंडावी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।