
मैनपुर- तेतलखूटी में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी | लगभग 500 से अधिक संख्या में आस- पास के गांव से आए शिव भक्त जलाभिषेक और दुग्धअभिषेक से भगवान शिव की पूजा अर्चना और सुख समृद्धि की कामना किए | ज्ञात हो कि यह तेतलखुटी में स्थित मंदिर पुराने जमाने की प्रसिद्ध शिव मंदिर होने पर अंचल में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है| हर साल यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है | सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा | इस दौरान तेतलखूटी ग्रामीण सहित आसपास के ग्रामीण धारनी बहाल, चरुपारा, गुरजीभाटा, खरकार पारा,से भारी संख्या में यहां शिव भक्त पहुंचे थे | आसपास के अंचल में यह मान्यता है कि यहां भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है| इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बोल बम समिति के सदस्य श्री लंबोदर साहू, श्री रासबिहारी नागेश, मुकेश साहू, कैलाश साहू, चतुर साहू, सहित ग्रामीण जुटे हुए थे | मंदिर के पुजारी श्री दामोदर वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष पूजन का आयोजन किया गया है | उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार आयोजन को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है| और मंदिर के पुजारी श्री दामोदर वैष्णव ने श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की तथा सभी जरूरी सावधानियों का ध्यान में रखने की श्रद्धालुओं से अपील की |
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]