छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

अम्बिकापुर : सालाना उर्स के आयोजन हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न!

अम्बिकापुर : सालाना उर्स के आयोजन हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न!

अम्बिकापुर/ आगामी 20, 21 एवं 22 मई को जिले में सद्भावना ग्राम तकिया में सालाना उर्स का आयोजन किया जाना है। आयोजन की आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में सोमवार को शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में हुई जहां अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने उर्स के बेहतर आयोजन पर समिति से चर्चा की। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों तथा प्रतिनिधियों से तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
अपर कलेक्टर नायक ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्था पर बात की। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी। उन्होंने विद्युत, और पेयजल के लिए सीईएसबी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को आवागमन को सुगम बनाने नियमानुसार पहुंच मार्ग की आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए।
एएसपी सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए समिति से नवयुवकों को वॉलंटियर बनाए जाने की बात कही, जो सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में हर बार की तरह पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। मौके में पहुंचकर पार्किंग और रूट व्यवस्था बनाने, सघन निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को उर्स कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय करने और पिकअप जैसे छोटे वाहनों में भीड़ का परिवहन ना करने की बात कही। उन्होंने कहा की ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने में भी बेहतर प्रयास किया जायेगा।
इसके साथ ही इस बार उर्स में महिला वॉलंटियर को भी शामिल किया जा रहा है। वालंटियर्स को पहचान पत्र दिए जायेंगे जिससे कार्यक्रम में वॉलंटियर की पहचान की जा सके।
बैठक में उर्स आयोजन स्थल पर मंच व्यवस्था, प्रवेश, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण सहित अन्य व्यवस्थाओं पर प्रशासनिक टीम ने समिति के सदस्यों से चर्चा की। सद्भावना ग्राम तकिया में आयोजित होने वाला सालाना उर्स 20 से 22 मई 2022 तक आयोजित होगा जिसमें 21 एवं 22 मई को मुख्य कार्यक्रम के तहत कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। कव्वाली में देश के मशहूर कव्वालों के बीच मुकाबला होगा।
बैठक में आलोक दुबे, इरफान सिद्दीकी, करता राम गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, कैलाश मिश्रा, रविन्द्र तिवारी, अनुक टेकाम सहित आयोजन समिति और शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!