
ग्राम राईं मे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक उत्सव का शुभारंभ
ग्राम राईं मे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक उत्सव का शुभारंभ
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – श्रीमद भागवत कथा सप्ताहिक उत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ ही धूमधाम से हुआ । आज प्रातः 8 बजे प्रारंभ कलश यात्रा में सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण भक्तजन सम्मिलित हुए ग्राम राई के मुख्य मार्ग में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में वृंदा धाम से पधारे आचार्य पंडित विनय त्रिपाठी जी महाराज द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जा रही है ,जिसमे श्रीमद भागवत कथा महात्म्य आदि कथा, शुकदेव परीक्षित जन्म ,विदूर चरित्र का प्रस्तुति दी जा चुकी है. 16 अक्टूबर को ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र , 17 अक्टूबर को वामन अवतार, रामजन्म एवं कृष्ण जन्म उत्सव, 18 अक्टूबर को कृष्ण बाललीला एवं गोवर्धन पूजा, 19 महारास लीला से रुकमणी विवाह, 20 अक्टूबर सुदाम चरित्र एवम शुकदेव विदाई , फूलों की होली, गीता पाठ हवन पूजन तथा 20 अक्टूबर ही को दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में विद्या सागर, विजय, ललित, सुरेश, महेश, रमेश, नरेश ,प्रदीप ,दिनेश , मनोज सत्यनारायण : गीता रजत, संजय,मनोज,रामचंद्र, डा. योगेश, नीरज, आदर्श, प्रशांत, प्रवीण, प्रतीक, सचिन स्वप्निल आदि लोग लगे हुए। जिला पंचायत सदस्य गीता जैसवाल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल पप्पू में समस्त क्षेत्रवासियों से भागवत कथा महा यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है