सुकमा

मंत्री कवासी लखमा ने छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का किया उद्घाटन

मंत्री कवासी लखमा ने छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का किया उद्घाटन

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के विकासखंड छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का फीता काटकर बैंक का उद्द्याटन किया है। ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में सहकारी बैंक खुलने से 59 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सुविधा होगी। इस विकासखंड अन्तर्गत पंजीकृत 5731 किसान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मंत्री लखमा ने कहा कि लंबे समय से छिन्दगढ़वासियों के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में सहकारी बैंक की मांग हो रही थी। सुकमा जिले में सबसे ज्यादा धान छिंदगढ़ विकासखण्ड में उत्पादन किया जाता है। इसके लिए किसानों को राशि जमा एवं आहरण के लिए सुकमा जाना पड़ता था, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें विक्रय की गई धान की राशि आहरण के लिए सुकमा जिला सहकारी बैंक पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। उन्होंने आगामी वर्षों में तोंगपाल में भी जिला सहकारी बैंक खोलने की बात कही।
        उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला में अब तक 5 सहकारी बैंक कोंटा, एर्राबोर, फूलबगड़ी, गादिरास और सुकमा जिला मुख्यालय में संचालित हो रही है। अब इसमें छिंदगढ़ विकासखंड का भी नाम जुड़ गया है। बढ़ते हुए सहकारी बैंक की संख्या से जिलेवासियों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, अध्यक्ष जनपद पंचायत छिंदगढ़ देवली बाई नाग, सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी के एल धु्रव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!