
गरीब, शोषित, वंचित और बुजुर्गों की सेवा ही हैैं ईश्वर की आराधना – योगेश तिवारी
गरीब, शोषित, वंचित और बुजुर्गों की सेवा ही हैैं ईश्वर की आराधना – योगेश तिवारी
शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में निशक्तजनों का सम्मान एवं ट्राई साइकिल का होगा वितरण
बेमेतरा – राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी द्वारा अपने जन्मदिन को समर्थकों के साथ जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर योगेश तिवारी के समर्थकों के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल में समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, वंचित और बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की आराधना हैं। बेमेतरा विधानसभा के किसान, मजदूर समेत अन्य वर्गों के हितों के लिए हमेशा आगे रहूंगा। हमेशा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला हैं, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच मनाएंगे जन्मदिन – इस अवसर पर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचकर माता पिता तुल्य बुजुर्गों के साथ भोजन करेंगे। इस दौरान किसान नेता बुजुर्गों को कपड़े का वितरण करेंगे। जिला अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण किया जाएगा। वहीं उनके समर्थकों के द्वारा राम मंदिर प्रांगण में योगेश तिवारी की दीर्घायु होने की कामना को लेकर हवन पूजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे शिरकत – 27 मई को दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक भवन में प्रतिभावान निशक्तजनों का सम्मान समरोह आयोजित होगा। इस अवसर पर निशक्तजनों का सम्मान व ट्राईसाईकिल का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल मंत्री छग शासन, अध्यक्षता दयालदास बघेल मंत्री छग शासन, विशेष अतिथि राजेश मूणत विधायक रायपुर पश्चिम, मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, संजय श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश महामंत्री, रामू रोहरा भाजपा महामंत्री, जयंती पटेल रायपुर जिला अध्यक्ष, अशोक चतुर्वेदी संगठन प्रभारी, प्रमोद शर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार आदि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।