
बिश्रामपुर लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में सुविधाओं के मद्देनजर समाज सेवियों ने जिला प्रशासन सूरजपुर को प्रदाय की सामग्री…
सूरजपुर/21 सितम्बर 2021स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण विश्व की पहली लाइफ लाइन एक्स्प्रेस ट्रैन बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में 26 सितम्बर को आएगी जो 13 अक्टूबर 2021 तक अपनी सेवाएं जिले को प्रदाय करेगी। इस अवधि में जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा शिविर के माध्यम से लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सेवाएं जिलेवासियो को सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस की स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले के जन-जन तक पहुंचाया जा सके इस हेतु समाजसेवी लोग व संस्थाओं से सहयोग की अपील की थी। कलेक्टर के अपील के बाद विभिन्न समाज सेवी लोग अथवा संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ इस शिविर में सहयोग की भावना से आगे आये हैं, जिसमें विगत दिन संस्थाओं के द्वारा शिविर में पंजीयन व अन्य कार्य हेतु अपने स्टाफ सहित छात्रों के माध्यम से सहयोग हेतु कलेक्टर के समक्ष पत्र प्रस्तुत किया था।
इस क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भवानी डिस्पोजल हाउस अम्बिकापुर के द्वारा शिविर में भोजन व्यवस्था हेतु दोना पत्तल, ग्लास, चम्मच का 30 हजार सेट जिला प्रशासन को प्रदाय किया है जिसमे से 20 हजार सेट निःशुल्क प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार देवराज होमवेयर अम्बिकापुर के द्वारा 3000 पानी बोटल, 1500 मग व 300 बाल्टी कलेक्टर के अपील पर जिला प्रशासन को प्रदाय किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, शेखर अग्रवाल व भवानी डिस्पोजल संस्था के उमेश कुमार अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम सूरजपुर श्री रवि सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।