
कलेक्टर व एसपी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
कलेक्टर व एसपी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
पी0एस0 यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शनिवार को यहां कलेक्टोरेट परिसर से समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही मद्यपान निषेध जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत की गई जो 8 अक्टूबर 2021 तक चलेगी ।
गांधी जयंती के अवसर पर अंबिकापुर नगर निगम के सत्ती पारा वार्ड में मदारी आर्ट के माध्यम से वार्ड वासियों को नशा से दूर रहने हेतु गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से जागरूक किया गया। सतीपारा में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रसारित शपथ-पत्र के माध्यम से उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड वासियों ने नशा से दूर रहने हेतु अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर मदारी आर्ट के डायरेक्टर आनंद गुप्ता के द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गई। मदारी आर्ट की जागरूकता कार्यक्रम को सभी वार्ड वासियों ने काफी सराहा। समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ के माध्यम से मदारी आर्ट के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत प्रस्तुत कर जिले के सातां विकासखंडों में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मद्य निषेध से संबंधित जागरूकता रथ के द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक प्रत्येक दिवस विभिन्न चयनित ग्राम पंचायतों में नशा मुक्ति के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण के उपसंचालक डीके राय एवं साक्षरता के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता, एनसीसी ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी, चारूचंद्र के साथ-साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।