
दिनांक 25/06/21 की रात्रि ख़रोरा के बालाजी पेट्रोल पम्प के सामने से 1109 टाटा वाहन को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। वाहन मालिक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 245/21 धारा 379 भादवी क़ायम कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी दौरान घटना में संलिप्त दो आरोपियों को पकड़ा गया, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी वाहन टाटा 1109 क्रमांक cg 04 jd 7008 क़ीमती क़ीमती लगभग 5 लाख को भनपुरी रायपुर से बरामद किया गया। मामले के दोनों आरोपियों 1. हरीश सूर्यवंशी पिता गोविंद सूर्यवंशी आयु 22 वर्ष निवासी नायकताड़ व 2. टिकेश्वर वर्मा पिता राधेश्यम वर्मा आयु 24 वर्ष निवासी ख़रोरा को गिरफ़्तार किया गया है ।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..