
कलेक्टर के पहल पर स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर में ड्रेसर कि हुई नियुक्ति
कलेक्टर के पहल पर स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर में ड्रेसर कि हुई नियुक्ति
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजब नगर में जिला कलेक्टर की पहल पर ड्रेसर की नियुक्ति कर दिए जाने से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है। ड्रेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता रितु सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र अजब नगर में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत अजब नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मिला था।
ग्राम वासियों ने कलेक्टर को बताया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजब नगर में वर्तमान में डेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अति आवश्यकता हे चुकी 1 वर्ष पहले ड्रेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ थे लेकिन प्रमोशन होने के कारण उन्हें अन्य स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया तब से यहां पर कोई ड्रेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं है ।स्वास्थ्य केंद्र में 10 से 12 पंचायत के व्यक्ति इलाज हेतु आते हैं ड्रेसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर ग्राम वासी दो-तीन बार आवेदन दे चुके थे लेकिन आज तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर कलेक्टर से भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सरकार ,दिलीप समझदार, रतन गर्ग ,कार्तिक दास, कृष्णा चौधरी, श्यामल दास, दिनेश सरकार आदि ने मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया था ।